जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के सभागार में प्रथम बैच में विकासखंड बदलापुर ,मड़ियाहूं, रामनगर के 180 एवं द्वितीय बैच में धर्मापुर, महाराजगंज ,सुइथाकला,डोभी के 185 संकुल शिक्षको की प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निपुण भारत की स्ट्रेटिजिक वीडियो, शिक्षणचक्र वीडियो, संदर्शिका के उपयोग से भाषा एवं गणित को पढ़ाना, फाइव प्वांइट टूल किट पर चर्चा , दिसंबर 2023 तक विद्यालयों को निपुण बनाने पर व्यापक चर्चा-परिचर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर डॉ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई से 17 जुलाई तक शिक्षक संकुलो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षक संकुलो की कार्यशाला आयोजित की गई ,और अब प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की जा रही है।इस बैठक से जो कुछ भी आपको प्राप्त हो रहा है उन तथ्यों का भली भाति अनुसरण करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए प्रयास करेंगे। अब समय आपके मूल्यांकन का है आप विद्यालयों में पूरी ऊर्जा से कार्य करेंगे, तो दिसंबर 2023 तक सभी संकुल विद्यालय निपुण बन जाएंगे। डॉ शर्मा ने प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को संकुल पर आयोजित संकुल बैठक में सभी अध्यापक,शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को उपस्थित रहने तथा अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु आवाहन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर एन यादव, प्रवक्ता नीरज मणि तिवारी, अखिलेश कुमार मौर्य ,अमित कुमार संदर्भदाता सुशील कुमार उपाध्याय एवं डा संतोष तिवारी उपस्थित रहे।
प्रथम बैच में विकासखंड बदलापुर ,मड़ियाहूं, रामनगर के 180 एवं द्वितीय बैच में धर्मापुर, महाराजगंज ,सुइथाकला,डोभी के 185 संकुल शिक्षको की प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।
