*जौनपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार*
====================
*संवाददाता तीखी आवाज*
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान तथा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो शातिर मोटरसाइकिल चोर उदल सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2- गोरे उर्फ अमजद अली पुत्र हैदर अली निवासी बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को सद्भावना पुल के पास से आज दिनांक 20.10.2023 को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे व निशानदेही पर 06 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 323/23 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि0 की धारा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है .तथा अभियुक्तों के इतिहास खगाले जा रहे हैं।