*जौनपुर पहुंचा “महाकुंभ” का पवित्र गंगाजल वितरण शुरू*

*जौनपुर पहुंचा “महाकुंभ” का पवित्र गंगाजल वितरण शुरू*

प्रेम शर्मा

जौनपुर: शाहगंज 144 साल बाद लगे प्रयागराज महाकुंभ बीतने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में पवित्र गंगाजल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद में पहुंचे 5000 लीटर पवित्र त्रिवेणी से लाये गये गंगाजल का वितरण शुरू हो गया है।अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के 14 थानों में गंगाजल पहुंचाया जा चुका है। वितरण में शामिल थानों में मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, महराजगंज, तेजीबाजार बदलापुर, सिंगरामऊ, खुटहन, सरपतहां, शाहगंज, खेतासराय, सरायख्वाजा, बक्शा, सिकरारा और कोतवाली नगर हैं। सभी थाना प्रभारियों और स्टाफ ने उत्साह से गंगाजल प्राप्त किया।

यह गंगाजल उन श्रद्धालुओं के लिए है जो महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए। जल्द ही दो और टैंकर गंगाजल की आवक होगी। इसका वितरण बाकी थानों, पुलिस लाइन और फायर स्टेशन चौकिया जौनपुर में किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार ने बताया कि जो लोग कुंभ स्नान करने नहीं पहुंच पाए हैं उन लोगों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ का पवित्र गंगाजल जनपद के विभिन्न थानों पर स्वक्षता पूर्वक रखवा दिया गया है। जो स्वेच्छा से लेना चाहे वह ले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *