*पिकअप से टकराया बाइक सवार युवक, हुई दर्दनाक मौत*
प्रेम शर्मा
शाहगंज: खुटहन थाना क्षेत्र के 32 वर्षीय पवन विश्वकर्मा की शाहगंज प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पनौली गांव के मोड़ पर सोमवार को पिकअप से टकराने के बाद दर्दनाक मौत हो गई|
आपको बता दें सौरइयां गांव निवासी पवन विश्वकर्मा खुटहन बाजार से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे, पनौली गांव के मोड पर सामने से आ रही पिकअप से उनकी टक्कर हो गई सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई|
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया|
घटना की जानकारी मिलते ही पवन की पत्नी रंजू देवी 5 वर्षीय पुत्र लकी, तीन वर्षीय पुत्र यशू अपनी मां के साथ घटनास्थल पर पहुंचे |परिजनों के रोने-बिलखने से वहां का माहौल गमगीन हो गया |
पवन विश्वकर्मा अपने परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे| उनके माता-पिता का पहले ही देहान्त हो चुका था |उनकी मौत से परिवार का एकमात्र सहारा छिन गया है|
