*सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने शुरू किया गांव-गांव जनसंपर्क अभियान*
*जनसंपर्क अभियान के दौरान भीम निषाद ने मेनका गांधी को बताया अपनी मां*
*मां मेनका मुझे जिताने आईं हैं, जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले भीम निषाद*
*भाजपा के लोग मायावी इनसे लड़ना अंग्रेजों से लड़ने के समान :भीम निषाद*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर।*
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है इसी अभियान के तहत समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी भीम निषाद ने मंगलवार को लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जन भर से ज्यादा गांव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नन्हे राम निषाद एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान किया इस दौरान डोर टू डोर लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है लोकतंत्र और संविधान को बचाना है तो सर्व समाज के लोगों को साइकिल पर बटन दबाना होगा जिससे संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सके। भाजपा के लोग मायावी हैं इनसे लड़ने का मतलब है अंग्रेजों से लड़ने के समान है। इस बार सुल्तानपुर की कुछ मजबूरी भी है क्योंकि उन्हें इस बार अदर बैकवर्ड जाति का प्रत्याशी मिला हुआ है जिससे पिछड़ी जातियों के सभी वर्गों के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है चाहे वह निषाद हो लोहार हो कोहार हो हर जाति का एवं सर्व समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है इस दौरान मीडिया के लोगों ने भीम निषाद से सवाल किया कि आपको भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने अच्छा प्रत्याशी बताया है इस पर भीम निषाद ने जवाब देते हुए बताया कि मां मेनका मेरी मां की तरह है वह मुझे जीताने के लिए सुल्तानपुर आई हुई हैं सुल्तानपुर की जनता इस बार कह रही है की सुल्तानपुर को बचाना है माता मेनका को हटाना है। इस बार सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी का खाता खुलेगा और सर्व समाज के लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
priligy pill I would use a regime that produces the best results for your body i, e, one that does not effect your lining, produces at least 2 mature eggs so you have more than 1 chance in the month
priligy over the counter Brief variations of BRCAPRO were developed to use as screening tools prior to genetic counseling as part of a two stage approach to genetic risk assessment in primary care