भक्तिमय में हुआ मां जालपा मन्दिर धाम
माता के भक्तों में दिखा एक उत्साह का माहौल

कोइरीपुर, चांदा :- आपको बता दे नवरात्रि का पावन दिन चल रहा है कोइरीपुर के मां जालपा मन्दिर में माता के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
माता के भक्त कर रहे है पुजन अर्चन और ले रहे है माता का आशीर्वाद ,माता के जयकारे से गुंजाय मान हो उठा माता जालपा का मन्दिर।
यहां सप्ताह में दो दिन भारी मेला लगता है
कोइरीपुर सिंहौली में स्थापित मां जालपा का मन्दिर जहां हर सोमवार और शुक्रवार को मेला लगता है भारी संख्या मे भक्त पहुंच कर माता का दर्शन करते है,महिलाएं कड़ाही देती है ,लोगों का ऐसा मानना है इस मंदिर में मांगी गई सारी मनोकामनाएं पूरी होती है,और मनोवांक्षित फल मिलता हैं।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल