ताजिया के रास्ते का विवाद सुलझा,बनी सड़क
सुल्तानपुर- कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमरपुर गांव में करीब 50 साल से चल रहे ताजिया के रास्ते के विवाद का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया।

प्रधान प्रतिनिधि चिंरजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने ग्रामीणों के आपसी सहयोग से ताजिये के रास्ते मे आने वाले मलबे को जेसीबी व ट्रक्टर से हटवा दिया।और उक्त स्थान पर ग्राम प्रधान ने इंटरलॉकिंग लगाकर रोड़ का निर्माण करवा दिया,और उस रोड़ का नाम मौला अली रखा गया।ग्राम प्रधान के इस सरहानीय कार्य से ग्रामीणों व ताजियादारों ने प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया।

बहमरपुर गांव में हर साल ताजिया निकलते समय रास्ते के विवाद पर तनाव उत्पन्न हो जाता था।इस मौके पर राम कुमार कश्यप, निजाम खान,जननू खान,सरवर खान,नकीब खान,बाबुल खान,अफजाल खान,लाल बाबू गुप्ता,असफाक खान,मोहम्मद अली,पप्पू खान,रईस,विजय गुप्ता,जगदीश ओझा,उमादत्त मिश्रा व विनोद प्रजापति आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
Post Views: 199
walmart priligy The decision between root canal therapy and surgical extraction can be difficult for a pet owner