*गृहकर-जलकर वसूली के लिए लगेगा कैंप*
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर

सुल्तानपुर- गृहकर-जलकर वसूली के लिए 1 फरवरी से लगेंगे वार्ड में कैंप।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन के निर्देश पर 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच वार्ड में कैंप लगाकर जलकर और गृहकर वसूली करने की योजना बनाई गई है। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच वार्ड में कैंप कर निरीक्षक/राजस्व निरीक्षक की तरफ से लगाए जाएंगे।बढ़ैयावीर, पयागीपुर,नारायणपुर,मेजरगंज,करौंदिया,खैराबाद,शाहगंज,सिविल लाइन,गोराबारिक,आदर्श नगर,विवेक नगर,शास्त्री नगर और शाहगंज वार्ड में यह कैंप लगाकर वसूली की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। सम्मानित नगर पालिका वीडियो से सहयोग का नगर पालिका प्रशासन ने अनुरोध किया है।