*खुटहन में प्रधान पति समेत दश पर मुकदमा दर्ज*
प्रेम शर्मा
रिपोर्टर- तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज
जौनपुर के शाहगंज खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम प्रधान पति समेत दश लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ |आरोप है कि सम्मनपुर गांव में एक महिला का घर खाली कराने के लिए उसे डराया धमकाया गया उसकी रेकी की गई| पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं मे केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई |खुटहन ग्राम प्रधान का कहना है कि अतिक्रमण करने से रोकने पर फर्जी फसाया जा रहा है| आपको बता दें कि सम्मनपुर गांव निवासी सरिता पत्नी बृजेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने गांव मे अपने नाम की जमीन में सालों से मकान बनाकर रह रही है और मेरे पति कानपुर शहर में नौकरी करते हैं |बीते 19 सितंबर को घर के बगल बरसात के कारण हुए गड्ढे में मिटटी डलवा रही थी तभी वहां गांव की प्रधान शैलेंद्र कुमारी उनके पति विनय, देवर विमल और भूपेश पुत्र विवेक, निलेश समेत गांव के गोली पासी, लकी यादव, राजेश वहां पहुंचे इन लोगों ने सरिता को अपशब्द कहा और जान से मारने की धमकी देते हुए काम को बंद करवा दिया और यह भी आरोप है कि जब वह घर से जान बचाने के लिए निकल कर भागने लगी तो उक्त लोगों ने उसका पीछा भी किया| थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है |प्रधान शैलेंद्र कुमारी ने बताया कि महिला सरकारी जमीन में लगातार अतिक्रमण करती जा रही थी इसे रोकने के लिए कहा गया तो उल्टा फर्जी मुकदमे में हम सभी को फंसा रही है|
Folate Deficiency, 144, p buy priligy without a script
It also helps bring down insulin levels and supports liver function as well how to buy cheap cytotec price Despite higher doses required, both obese and lean women achieve similar pregnancy rates 62, 63
propecia over the counter ir activity p 51611 Decaduro steroid, tren pascani iasi