*सिक्रेट लाइफ स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने किया हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ*
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
महाराजगंज थाना अंतर्गत आने वाले केवटली ग्राम पंचायत स्थित सिक्रेट लाइव स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वही चोरी की घटना का पता चलने पर स्कूल के प्रबंधक शिव प्रकाश उपाध्याय ने जब स्कूल आकर देखा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर के कुछ सामान पंखा इंडक्शन चूल्हा तथा कुछ नगदी सहित काफी सामान गायब थे . घटना की सूचना प्रबंधक शिव कुमार ने डायल 112 पर दी .सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना की लिखित तहरीर प्रबंधक शिव कुमार उपाध्याय द्वारा संबंधित थाना महाराजगंज को भी दे दी गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही व चोरों की तलाश में जुट गई है।