*तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव स्थित नेवादा मुरीदपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव तालाब में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, नेवादा मुरीदपुर निवासी डॉ. कुमुद चंद्र पाठक के निजी तालाब में मछली पालन का कार्य किया जाता है। इसकी देखरेख चंदापुर गांव निवासी जंगबहादुर सिंह उर्फ पुती पिछले तीन वर्षों से कर रहे थे। बीमारी के चलते हाल के दिनों में उनके स्थान पर उनका 23 वर्षीय बड़ा पुत्र अमन सिंह तालाब की देखभाल कर रहा था।
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब के बीच अमन सिंह का शव तैरता देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र दत्त ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अमन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
