*सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा ग्राम पंचायत में मिले मृतक के शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने की हुई पुष्टि*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा ग्राम पंचायत में मृतक युवक के शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. आपको बताते चलें कि उक्त ग्राम पंचायत में सड़क के किनारे मिले युवक के शव की पुलिस द्वारा विभाश वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी उर्दू बाजार जौनपुर के रूप में पहचान की गई थी. परिजनों ने जिसकी हत्या की आशंका जताई थी. आपको यह भी बताते चलें कि मृत युवक विभास वर्मा धनतेरस के दिन शाम से ही गायब था जिसकी बहरा ग्राम पंचायत के पास सड़क के किनारे झाड़ियो में लाश पाई गई थी।