*भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हो रहे नौनिहाल*
*परिषदीय विद्यालयों के तीन विद्यार्थी हुए अचेत*

सुल्तानपुर। भीषण गर्मी और उमस से परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी बेहाल हो गए सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग स्कूलों में गर्मी से विद्यार्थी बेहोश हो गए। शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के हवाले किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से समय परिवर्तन की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय एवं जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी महोदया से विद्यालय समय परिवर्तन की मांग की हैं। ब्लॉक भदैया के दो विद्यालय की एक एक छात्रा, जूनियर हाई स्कूल अभियाकला की रिंकी यादव और जूनियर हाई स्कूल नारायणपुर कक्षा 7 की छात्रा नेहा यादव तेज गर्मी और उमस के कारण अचेत हुई। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया ले जाया गया। चिकित्सक ने बताया कि गर्मी और उमस के कारण बच्चियां अचेत हुई हैं। जिला मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया कि कंपोजिट स्कूल खानीपुर में दर्जन भर बच्चे आई फ्लू की चपेट में हैं। जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने बताया कि तेज धूप और उमस भरी गर्मी से त्रस्त हो कर कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं जिसके कारण विद्यालय में छात्र संख्या में कमी आई हैं। संगठन द्वारा विद्यालय समय 7 से 11.30 करने की मांग की गई हैं।