*किसान समस्याओ को लेकर किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन*

*किसान समस्याओ को लेकर किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन*
किसानों के साथ हुई सरकार की वादा खिलाफी के मामले की लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

अशोक कुमार वर्मा (लम्भुआ) सुलतानपुर

जनपद सुलतानपुर में किसान विभिन्न समस्याओं से गुजर रहा है। किसान अन्न पैदा करके देश का पेट पाल रहा है। लेकिन खुद किसानों की समस्या पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इस मामले को लेकर किसान कांग्रेस ने राज्यपाल की सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह औऱ जिलाध्यक्ष ओपी सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या को सरकार नजरंदाज कर रही है। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकारने खुद यह घोषणा किया था कि हम किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली देगें। लेकिन आज तक किसानों के नलकूपों का बिल आ रहा है। लेकिन आज तक सरकार द्वारा मुफ्त बिजली की घोषणा हवा-हवाई ही साबित हुआ। जिससे किसान परेशान हैं। हम किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आपसे मांग करते है कि जल्द से जल्द किसानों के नलकूप का पिछला बिल माफ कराया जाए और फ्री बिजली योजना को लागू जाय ।
किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की धनराशि जो केन्द्र सरकार द्वारा 6000/- रू० दी जाती है उसको बढ़ाकर सालाना 16000/- रू० की जाए जिससे छोटे किसान इन पैसों से अपने खेत की जुताई- बुआई अच्छे ढंग से करा सके और साहूकारों व सूदखोरों के चंगुल से आजाद हो सके क्योंकि छोटे किसान खेती के लिए पर्याप्त धन न होने के कारण इन सूदखोरों के चक्कर में फंसकर आत्मदाह करने को मजबूर हो जाते हैं। हम किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आपसे मांग करते हैं कि किसान सम्मान निधि की धनराशि सालाना 6000/- रू० से बढ़ाकर सालाना 6000 /- रू० कराई जाए। जिससे किसानों का सम्मान बढ़ सके। अतः माननीया जी किसान कांग्रेस कार्यकर्ता आपसे मांग करते हैं कि किसानों की गम्भीर समस्याओं को देखते हुए शीघ्र ही इन मांगों पर विचार करके किसानों को लाभ दिलाने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *