मीरजापुर की यात्रा करने वाले आमजनमानस को सूचित किया जाता है कि शास्त्री सेतु के मरम्मत कार्य के अन्तर्गत ब्रिज की लोड टेस्टिंग

*जिला संवाददाता तीखी आवाज*
*नागेंद्र कुमार तिवारी*

मीरजापुर की यात्रा करने वाले आमजनमानस को सूचित किया जाता है कि शास्त्री सेतु के मरम्मत कार्य के अन्तर्गत ब्रिज की लोड टेस्टिंग दिनांक: 20/07/2023 को प्रस्तावित है। अतः दिनांक 20/07/2023 को समय 10.00 बजे से समय सांय 06.30 बजे तक शास्त्री ब्रिज पर आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा। मीरजापुर से भदोही व वाराणसी की तरफ जाने वाले हल्के वाहन क्रमशः भटौली ब्रिज कछवां व चुनार, नरायणपुर, टेंगरा मोड़ के रास्ते आवागमन करेंगे। उसी प्रकार गोपीगंज व औराई के रास्ते चील्ह पिकेट से मीरजापुर की तरफ आने वाले हल्के वाहन वाया भटौली ब्रिज कछवा होकर मीरजापुर प्रवेश करेगें। भारी वाहनो के लिए रीवा हाइवे चुनार नरायणपुर मार्ग से आवागमन होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि दि0-20.07.

2023 को सुबह10.00 बजे से सायं 06.30 बजे तक डायवर्जन मार्ग का प्रयोग करें। दोपहिया वाहनो तथा पैदल यात्रियों के लिए भी पुल पूर्णतया बन्द रहेगा।

One thought on “मीरजापुर की यात्रा करने वाले आमजनमानस को सूचित किया जाता है कि शास्त्री सेतु के मरम्मत कार्य के अन्तर्गत ब्रिज की लोड टेस्टिंग

  1. com 20 E2 AD 90 20Jual 20Viagra 20Kota 20Malang 20 20Viagra 20Uses 20In 20Kannada viagra uses in kannada It is also complicated in geographically isolated regions, including islands like Britain, or peninsulas like Spain, countries which each have large wind resources and some of thesmallest interconnections with the rest of Europe buy priligy on the internet without a prescription I ve been charting my fertile days for the past 2 months on babyMed and this month we finally hit the jackpot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *