सुल्तानपुर, न्यूज़ :-
खबर का असर
अवैध तरीके से कट रहे हरे भरे पेड़ को संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी जाँच करने पहुचे
चांदा ।। सुलतानपुर
चांदा क्षेत्र में अवैध पेड़ो की कटान होने की वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी लम्भुआ धीरेन्द्र यादव ने हाइवे किनारे चल रहे अवैध रूप से लकड़ी के आढ़त का औचक निरीक्षण कर प्रतिन्धित लकड़ी पकड़ी जिसकी नाप जोख कर उसकी लिखा पढ़ी किया ।
धीरेन्द्र यादव ने बताया कि जुर्माना किया गया है आगे और भी कार्यवाही की जायेगी ।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल