*सड़क हादसे में पति-पत्नी बुरी तरह घायल बदलापुर अस्पताल में भर्ती*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर ग्राम पंचायत में ,पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर गिरकर, बाइक सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए .उपस्थित लोगों की मदद से जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों का समुचित इलाज किया जा रहा है. आपको यह भी बताते चलें कि दोनों घायल पति-पत्नी खुटहन थाना क्षेत्र के मेढा ग्राम पंचायत निवासी मेढा घाट निषाद बस्ती के चंद्रशेखर निषाद व उनकी पत्नी प्रमिला बताए जा रहे हैं। समाचार संकलन तक पत्नी प्रमिला देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।