टीचर प्रीमियर लीग शाहगंज का हुआ शुभारंभl

शाहगंज स्थित सर सैय्यद अहमद इंटर कॉलेज खेल मैदान में टीचर प्रीमियर लीग शाहगंज का शुभारंभ हुआl कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि,ए आर पी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री प्रशांत मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया।

सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल, आपसी भाईचारा, आत्मविश्वास बढाता है, ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए।खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।

पहला मैच न्याय पंचायत मेहरावां एवं बरंगी के बीच हुआ। इसी क्रम में न्याय पंचायत बड़ उर एवं कोपा के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ।दर्शक निरंतर तालियों से उत्साह वर्धन करते रहे, अंत में कोपा की टीम विजयी रही। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी रहा।

मुख्य अतिथि द्वारा मैन आफ मैच अमरदीप सिंह को प्रदान किया गया। कार्यक्रम आयोजक ए आर पी सुजीत सोनकर, ऐमन मिन्टो, विरेन्द्र यादव, संजीत, जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच के दौरान नेम चन्द बिन्द, सुभाष यादव , दयाशंकर यादव, अखिलेश, त्रिलोकी आदि सभी का उत्साह वर्धन करते रहे।
Post Views: 176