*दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला बुरी तरह घायल*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता: *तीखी आवाज*, बदलापुर,
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोकी ग्राम पंचायत में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक महिला बसंती देवी बुरी तरह घायल हो गई। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने घायल महिला को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भिजवाया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका समुचित इलाज किया जा रहा है, तथा परिजनों की लिखित तहरीर व मेडिकल मुआयना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।