*डीजीपी मुख्यालय मुख्यालयने39पी.पी.एस. अधिकारियों का किया तबादला ,जौनपुर के भी कई क्षेत्राधिकारी शामिल*
*शिवपूजन मिश्रा*
संवाददाता -तीखी आवाज
डीजीपी मुख्यालय ने 39 पीसीएस अधिकारियों का देर रात स्थानांतरण कर दिया है जिसमें जौनपुर जिले के भी कई क्षेत्राधिकारी शामिल हैं आपको बता दें कि जनपद जौनपुर में तैनात सीओ कुलदीप गुप्ता का भी स्थानांतरण मुरादाबाद, तथा हेमंत कुमार का स्थानांतरण आगरा के लिए हुआ है। तथा लखनऊ से परमानंद कुशवाहा, चित्रकूट से गजेंद्र कुमार सिंह,
से प्रतिमा वर्मा का स्थानांतरण जौनपुर के लिए हुआ है। आपको बताते चलें कि शाहगंज तहसील में सेवारत सीओ हेमंत कुमार अभी कुछ दिन पहले ही गैर जनपद से स्थानांतरण होकर आए थे।
