*लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का चला हंटर किया बर्खास्त*
====================
संवाददाता *तीखी आवाज* प्रयागराज
लंबे समय से अपने कार्यों से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में अपनी ड्यूटी से अलग-थलग चल रहे प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) हास्पिटल में कार्यरत रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मिश्र को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभाग से आ रही बार-बार शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश प्रमुख सचिव को भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि अभिषेक मिश्रा करीब 10 साल से बेली हास्पिटल से अनुपस्थित चल रहे हैं। और जौनपुर रूहट्टा में ओम साईं बाल चिकित्सालय के नाम से एक नामी-गिरामी हॉस्पिटल चला रहे हैं, वही हमारे जिला संवाददाता नागेंद्र कुमार तिवारी ने उनसे हुई बातचीत के दौरान बताया कि डॉ श्री अभिषेक मिश्र (ओम साईं हॉस्पिटल के संचालक तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर) 2013 मे ही अपना इस्तीफा संबंधित को सौंप दिया था और उसके बाद से कभी भी सैलरी नहीं लिए है। फिलहाल सरकार के इस कड़े रवैए को देखते हुए केवल सरकारी कागजों पर ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों, अधिकारियों ,कर्मचारियों पर जरूर लगाम लगेगी।