*शाम ढलते ही चोर ने शुभांगी हास्पिटल में किया हांथ साफ,कम्प्यूटर से हार्डडिस्क किया गायब ,चौकी इंचार्ज पहुंचे मौके पर जल्द चोर को पकड़ने का दिया भरोसा*
==============================
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ
___________________________________
*सुल्तानपुर* शहर के प्यारेपट्टी रोड़ स्थित सुप्रसिद्व सर्जन राजेश गौतम का शुभांगी हास्पिटल है।बीती शाम चोर लगभग 7 बजे बडें नाटकीय ढंग से शुभांगी हास्पिटल में दाखिल हुआ,और सीधे उस कमरें में पहुंचा जहां मरीजों व अस्पताल के सारे आंकडें कम्प्यूटर में सेफ किया जाता है।चोर आराम से कमरें में घुसकर कम्प्यूटर से हार्ड डिस्क निकाल कर गायब हो गया।चोर को शायद पता था की अस्पताल का सारा डेटा कम्प्यूटर हार्ड डिस्क में है।दूसरी तरफ चोर सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गया।डाॅक्टर राजेश गौतम ने चोरी की सूचना जैसे ही पुलिस को दिया,चौकी इंचार्ज शाहगंज अनूप सिंह मौके पर पहुंचकर बारीकी से पड़ताल करने के पश्चात अस्पताल के सभी कर्मियों की डिटेल लिया और बताया की अतिशीघ्र चोर पुलिस के पकड़ में होगा।वही डाॅ.राजेश गौतम ने बताया की पुलिस द्वारा पूरा सहयोग मिल रहा है।उम्मीद है की पुलिस इसका जल्द पता लगा लेगी।चौकी इंचार्ज शाहगंज ने बताया की मौके से आवश्यक चीजे संकलित कर लिया है।हमारी जांच जारी है,बहुत जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा।