*कंपोजिट विद्यालय कोल्हुआ महाराजगंज ने शैक्षिक सत्र आरंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन*

*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता तीखी आवाज़, बदलापुर ,जौनपुर

विकासखंड महाराजगंज अंतर्गत आने वाले कंपोजिट विद्यालय कोल्हुआ महाराजगंज मे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ शैक्षिक सत्र आरंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिलाधिकारी को आना था जहां कुछ अपरिहार्य कारणों से न आ पाने के कारण मुख्य अतिथि डायट विनय कुमार यादव (डायट प्रवक्ता) विशिष्ट अतिथि अनिल पाल (वरिष्ठ लिपिक डायट)
ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जहां उपस्थित विद्यालय स्टाफ व गणमान्य उपस्थित नागरिकों द्वारा उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया
तथा बाद में उन्होंने विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली हर क्लास से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं मे कक्षा 1 से प्रियंका सरोज ,कक्षा दो से अंशिका गौतम, कक्षा तीन से कृष्णा माली, कक्षा 4 से ऋषभ विश्वकर्मा ,कक्षा 5 से अथर्व सिंह, कक्षा 6 से मृत्युंजय चौरसिया, कक्षा 7 से और कक्षा 8 से शिवानी सिंह प्रथम, अंशिका सिंह द्वितीय ,खुशी यादव तृतीय को मेडल व प्रशस्ति पत्र (उत्कृष्ट प्रमाण पत्र) प्रदान किया गया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी मनमोहक झांकी की प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया जिसमें मुख्य रुप से सरस्वती वंदना, मोबाइल के प्रति छात्रों के बढ़ते रुझान ,तथा आठवीं क्लास उत्तीर्ण कर विदा हो रहे छात्रों के विदाई की अश्रुपूरित झांकी रही। कार्यक्रम में तीखी आवाज के संपादक “अरविंद कुमार” उपाध्याय व बदलापुर संवाददाता “शिव पूजन मिश्रा” का माननीय मुख्य अतिथि व विद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विक्रमा जीत यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव, उमा नाथ यादव (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ) राजेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव ,रविकांत, सुरेश चंद यादव ,बबीता यादव, उषा यादव, राम ब्रिज, महेंद्र ,राजेंद्र प्रसाद सरोज ,सुरेश चंद ,माणक कुमार पांडे ,विपिन कुमार उपाध्याय, संदीप यादव, शिव शंकर यादव, रंजना मौर्य, मनोरमा सिंह ,अर्चना कुमारी, दिनेश कुमार सिंह, सरिता यादव ,ममता यादव, शिवचरण सहित अन्य शिक्षक तथा अभिभावक व गणमान्य अनिल जायसवाल ,राजेश कुमार मौर्य, बाला दीन जायसवाल ,अशोक सिंह ,रवि सिंह, अच्छेलाल यादव, पूनम, उषा चौधरी, राजेश कुमार सिंह ,शार्दुल युवा नेता मौजूद रहे। इंजीनियर “दीपक सिंह” द्वारा विद्यालय में पुस्तकालय हेतु दिए गए योगदान की विशेष सराहना की गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रबंधन समिति व स्टाफ द्वारा आए हुए सभी महानुभाव के लिए समुचित जलपान व मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई थी।