*शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का किया शिलान्यास*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने बुधवार को शाहगंज तहसील क्षेत्र में शिक्षा की एक नई पहल के रूप में दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास किया| यह दोनों विद्यालय कुल 8.34 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे, जिनमें एक विद्यालय खुटहन के ग्राम सभा तिसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय आर्य नगर में और दूसरा विद्यालय शाहगंज (सोंधी) के प्राथमिक विद्यालय बडौना में बनेगा |
आपको बता दें कि विधायक रमेश सिंह ने दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष कृपा से शाहगंज क्षेत्र में विकास की गति तेज हो गई है| उन्होंने बताया कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां 8.34 करोड रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है| इन विद्यालयों में समाज के गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बच्चियों को निशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की सुविधा दी जाएगी| विधायक ने इस दौरान शाहगंज क्षेत्र में कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों का भी उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है|जिससे क्षेत्र की जनता को अधिकतम लाभ मिल सकेगा |इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें खुशी राम मिश्र, प्रधान ओम प्रकाश यादव, सुरेंद्र निषाद, पंचम बिन्द, सुधीर सिंह बब्बू, वंश बहादुर पाल, अशोक बिन्द, अजय सिंह राजू, प्रधान कृष्ण चंद्र गौतम, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन, एकता नीलम यादव, किरण मौर्य, पूजा सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे|