सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ साइकिल चुराता चोर
सुलतानपुर- बल्दीराय।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि के दरवाज़े पर खड़ी साइकिल को चोर चुरा ले गए। भागते वक्त चोर की तस्वीरें मय साइकिल वही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।भाजपा नेता ने पुलिस को फुटेज सौंप दी है।भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि निवासी पारा बाजार के दरवाजे पर साइकिल खड़ी थी। सुबह देखा तो दरवाजे पर साइकिल नजर नहीं आई।भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आसपास उसे तलाश भी किया लेकिन सुराग नहीं लग पाया। वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो एक फुटेज में साइकिल पर युवक पारा बाज़ार चौराहा की ओर जाता नजर आया। उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराकर फुटेज सौंप दी।