*कुशाग्र शर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई में चयन, बदलापुर क्षेत्र में खुशी की लहर*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर।
जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. हरिशंकर शर्मा के प्रतिभाशाली पुत्र कुशाग्र शर्मा का चयन देश के शीर्ष अनुसंधान संस्थान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई में प्रोजेक्ट ट्रेनिंग (इंटर्नशिप) के लिए हुआ है।
कुशाग्र शर्मा वर्तमान में एनआईटी श्रीनगर से मटेरियल एंड मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की पढ़ाई कर रहे हैं। अपनी उच्च शिक्षा के दौरान ही इतने प्रतिष्ठित संस्थान में ट्रेनिंग के लिए चयन होना उनकी मेधा, लगन और परिश्रम का परिणाम माना जा रहा है। यह उपलब्धि उनके इंजीनियरिंग करियर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी।
कुशाग्र की इस उल्लेखनीय सफलता की सूचना मिलते ही बदलापुर व सरोखनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने डॉ. हरिशंकर शर्मा के आवास पर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से
सेवानिवृत्त लेखाधिकारी वेद प्रकाश शर्मा,
शैलेंद्र शर्मा,
केशरी यादव,
ग्राम प्रधान अवधेश सिंह पूरा रजवार
दुधौड़ा के प्रधान
शीतला प्रसाद यादव,
डॉ. संजीव शर्मा तथा जोगिंदर सिंह शामिल रहे।
सभी ने डॉ. शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कुशाग्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 
									 
		 
		 
		