*धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आई दो महिलाएं, एक किशोरी की मौत दूसरी अस्पताल में भर्ती*
*********************
*संवाद- माता चरण पांडे*

सुजानगंज थाना क्षेत्र के हरीपुर ग्राम पंचायत में शुक्रवार की दोपहर खेत में धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक महिला घायल हो गई। इस हादसे की सूचना परिवार जनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में अपने ननिहाल सुभाष गौतम के घरआई तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गोठवा गांव निवासी रुचि गौतम खेत में धान की रोपाई करने गई थी ,जहां बादलों की तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा साथ में काम कर रही दूसरी महिला सविता पटेल झुलसकर घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुजानगंज यजुबेंद्र सिंह तथा तहसीलदार रवि रंजन मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। समाचार संकलन तक महिला की हालात सामान्य बताई जा रही है।