*आंगनबाड़ी कार्य सेविकाओं द्वारा आगनबाड़ी केंद्र फिरोजपुर मेपोषण अभियान के तहत लगाई गई प्रदर्शनी , एएनएम द्वारा किया गया टीकाकरण*
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता तीखी आवाज़, बदलापुर ,जौनपुर ,बुधवार, 5 अप्रैल, 2023:-D
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत, आने वाले फिरोजपुर प्राइमरी स्कूल पर बने आंगनबाड़ी केंद्र पर, आंगनबाड़ी कार्य सेविकाओं द्वारा पोषण अभियान के तहत एक विशेष अभियान चलाकर कुपोषण से होने वाली हानियां तथा उसके उपाय के बारे में एक प्रदर्शनी लगाकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके तहत आंगनवाडी कार्य सेविकाओं ने यह प्रदर्शित किया कि आप अपने आस- पास मिलने वाली सस्ती साग सब्जियों का सेवन कर अपने को कुपोषण से बचाकर स्वस्थ रह सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा कुछ सस्ते फलों और सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में भी बताया गया । प्रदर्शनी में मुख्य रुप से पालक, गाजर, आंवला ,लौकी, टमाटर ,चुकंदर सहित विभिन्न साग सब्जियों को शामिल किया गया था। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सहायक अध्यापिका पुष्पा ,आंगनबाड़ी कार्य सेविका संगीता शुक्ला, नीलम सिंह डंडारी, मालती मिश्रा माधवराम पट्टी, संगीता सिंह डंडारी, मंजू यादव जमऊपट्टी, मालती यादव जमऊपट्टी ,संगीता शुक्ला जमऊपट्टी, रेखा देवी जमऊपट्टी, सफाई कर्मी जितेंद्र शामिल रहे। आपको यह भी बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्र फिरोजपुर पर विगत मानक समय व दिन के अनुरूप टीकाकरण अभियान के तहत सीएचसी अधीक्षक बदलापुर डॉक्टर संजय दुबे के दिशा निर्देश पर ,एएनएम उषा पाल द्वारा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।