*प्रयागराज में 4 लाख का इनामियां बदमाश यूपी STF की मुठभेड़ में हुआ ढेर*
*झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन हुआ ढेर*
*एमपी के रास्ते शंकरगढ़ पहुंचा था*
*सर्विलांस टीम द्वारा लोकेशन ट्रेस कर शंकरगढ़ के शिवराज चौराहे पर की घेराबंदी*
*STF के पीछा करने पर बदमाश ने एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी*
*क्रॉस फायरिंग में आशीष रंजन को गोली लगी*
*10 मिनट तक चली मुठभेड़ में 46 राउंड फायरिंग हुई, 16 राउंड फायरिंग STF ने की*
*मुठभेड़ स्थल सेAK-47, पिस्टल और भारी मात्रा में 9MM कारतूस मिले*
*मनीष केसरी प्रयागराज*
