तीन बच्चों को मां गहने लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

*तीन बच्चों को मां गहने लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार*

 

*कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा*

माता चरण पाण्डेय

बरईपार:

तेजी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने तीन नाबालिक बच्चों को छोड़कर घर में रखा गहना और 4500 रुपए नगद लेकर फरार हो गई । अक्टूबर 2024 में घर से फरार हुई महिला आज तक घर वापस नहीं आई। इसके पूर्व महिला के ससुर द्वारा तेजी बाजार थाने और पुलिस अधीक्षक जौनपुर के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई । तब युक्त युवक द्वारा न्यायालय की शरण ली गई,जहां से न्यायालय के आदेश के बाद 5 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष तेजी बाजार सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी । इधर तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर को सुनकर लोग आश्चर्यचकित हैं । क्षेत्र में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *