*प्रतापगढ़/थाना लालगंज के अंतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली*

प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत 18/19.08.2024 दो अलग अलग मकानों का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी किया गया था।

जिस सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना का शीघ्र अनावरण/ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दबिश दी जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 20.08.2024 को रात्रि को पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक लालगंज नीरज कुमार यादव मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम सुनील कुमार यादव मय हमराह प्राप्त मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित अभियुक्तगण थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत शीतलमउ ग्राम के पास है। प्रभारी निरीक्षक लालगंज नीरज कुमार यादव मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक सुनील मय हमराह के पहुंचने के उपरान्त उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में शातिर अपराधी जिसमें अभियुक्त शातिर अपराधी प्रकाश उर्फ जे० पी० उर्फ राम जियावन वर्मा (उम्र-26 वर्ष) पुत्र स्व0 राममूरत नि० मुसाफिर खाना रोड वार्ड सं0 24 कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। जिसकों चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रवाना किया गया।

शातिर अपराधी प्रकाश उर्फ जे० पी० उपरोक्त पर चोरी, आर्म्स एक्ट, एन०डी०पी०एस० व गैंगस्टर एक्ट जैसे कुल 16 मुकदमें दर्ज है। शातिर बदमाश से भारी मात्रा में कैश और ज्वैलरी बरामत किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *