*बारी नहर की पुलिया में फसा अधेड़ अज्ञात युवक का शव , जेसीबी बुलाकर निकलवाया गया शव, देर रात तक नहीं हो सकी पहचान*
******†*****************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
बरईपार
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी पुल के पास शनिवार को फंसे शव को पुलिस ने निकलवा कर कब्जे में ले लिया ।
जानकारी के अनुसार शारदा सहायक शाखा मड़ियाहूं खण्ड 36 बड़ी नहर के वारी पुल के पास शनिवार को दोपहर लगभग 45 वर्षीय युवक का शव फसा दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने मछलीशहर पुलिस को सूचना दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शनिवार को दोपहर बाद जेसीबी मंगाकर शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में ले लिया। मृतक गंजी और चड्ढा पहने हुए था। उसके सिर पर चोट के निसान थे। जीभ बाहर निकली हुई थी। देर रात तक शव की कोई शिनाक्त नही हो पाई थी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।