*मां की डांट से क्षुब्ध युवती,ओढ़नी के फंदे से लटककर दी जान*
प्रेम शर्मा
खुटहन:अशरफगढ़ गांव में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाली युवती का शव सोमवार को भट्ठे के बगल बगीचे में एक पेड़ की डाल से ओढ़नी के फंदे में लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के धरौरहा थाना क्षेत्र के मटिहारी गांव निवासी राम मिलन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। उनकी 19 वर्षीय बेटी शिवानी भी ईंट पथाई करती थी। भोर में किसी बात को लेकर शिवानी और उसकी मां के बीच कहासुनी होने लगी। मां ने उसे जमकर फटकार लगाई। इससे नाराज होकर युवती ने भट्ठे के बगल बाग में एक पेड़ की डाल से ओढ़नी का फंदा बनाकर लटक गई। सुबह ग्रामीण बगीचे की तरफ गये थे, वहां फंदे पर लटकता शव देख शोर मचाने लगे। परिजन भी मौके पर पहुंचे तो शव देखकर रोने-बिलखने लगे। थानाध्यक्ष मुन्नाराम ने बताया कि परिजनों के मुताबिक किसी बात को लेकर मृतका की मां ने उसे डांटा था। इसीलिए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।