*विधायक रमेश सिंह ने खुटहन के चार गांवों में सीसी रोड के लिए किया भूमि पूजन*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुटहन क्षेत्र के चार गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन कर परियोजना का शिलान्यास किया|
आपको बताते चलें कि इस गांव में बनेगा सीसी रोड नगवां गांव -में 29.89 लाख की लागत से, प्राथमिक विद्यालय से चौबाहे बाबा तक 550 मीटर रोड|
काना मऊ गांव- 19.30 लाख की लागत से|
शेरपुर गांव -25.12 लाख की लागत से|
रुस्तमपुर गांव- 20.12 लाख की लागत से|
विधायक ने कहा कि इन रास्तों के निर्माण से आवागमन में ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी| उन्होंने प्रदेश सरकार की नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर सिर्फ विकास का ही कार्य कर रही है| और अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है| इस मौके पर बीडियो गौरवेन्द्र सिंह, प्रमोद यादव, रामकुमार उपाध्याय, सिम्मी सिंह, स्वदेश यादव, राजेंद्र सिंह, सोनल, हिमांशु यादव, गौरव सिंह, बृजेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे |