- *फतेहगंज बाजार में हौसला बुलंद बदमाशो ने सरार्फा व्यवसाई की गोली मारकर की हत्या*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता – तीखी आवाज मछली शहर*
फतेहगंज सिकरारा थाना क्षेत्र मे हौसला बुलंद बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर असलहा लहराते हुए भाग निकले, घटना से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है वही परिजनों में दहशत व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
आपको बताते चलें कि फतेहगंज (बढ़ौना ) निवासी छोटेलाल सेठ के छह पुत्रो में तीसरे नम्बर के पुत्र उमेश चंद सेठ 40 वर्ष की फतेहगंज बाजार में प्रिंसी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है।शनिवार छह बजे वे दुकानबंद कर बाजार के पीछे दो सौ मीटर दूर स्थित घर पर पैदल ही जा रहे थे ,हाइवे पर स्थित हनुमान मंदिर से महज पचास मीटर आगे (लखौआ मार्ग) अपने घर जाने के मोड़ पर स्थित शीतलाधाम पर पहुँचे थे तभी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश उमेश से बैग छीनने लगे उस समय अंधेरा हो रहा था ,लोगो की माने तो बदमाशो ने विरोध करने पर उमेश के पैर में किसी वस्तु से वार किये और उसके कंधे और सिर पर गोली मारे जिससे वे वही गिर पड़े,और बदमाश बैग लेकर आगे बढ़े,थोड़ी दूर पर शराब का ठेका था वहां पहले से भीड़ थी बदमाश पिस्टल लहराते हुए भीड़ से रास्ता खाली कराकर लखौआ की तरफ भाग गए।ठेके पर खड़े लोगो को समझ मे नही आया कि ये लोगो क्यो धमका रहे है बाद में पता चला कि लूट कर भाग रहे थे।हनुमान मंदिर पर तीन पुलिस वाले थे फिर भी लूटकांड को बदमाशों ने अंजाम दे दिया ।सिकरारा। फतेहगंज बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर प्रतिदिन की भांति तीन पुलिस वाले बैठे थे, वहाँ से घटना स्थल महज बीस मीटर दूर स्थित था इसके बावजूद दुस्साहसिक घटना घट गई इससे पुलिस की सक्रियता का पता चलता है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।