*बदलापुर, तेजी बाजार थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक, पशुपालकों में दहशत*

*बदलापुर, तेजी बाजार थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक, पशुपालकों में दहशत*

************************

शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

 

बदलापुर तेजी बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है बीती रात हुई तेजी बाजार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवो में पशु चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । जहां ऊदपुर मितावा गांव में श्रवण कुमार की कीमती भैंस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी घटना बेदौली गांव में नागेंद्र चौरसिया के घर पर हौसला बुलंद चोरों ने घात लगाकर भैंस चोरी करने का प्रयास किया परंतु जागरण हो जाने के कारण लगभग आधा दर्जन की संख्या में चोरों ने ग्रामीणों के ऊपर पत्थर बाजी करते हुए भागने में सफल रहे ।वही बिगत दिनों बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय तिलोकी गांव में पशु चोरी की घटना में त्र्यंबक नाथ शुक्ला की कीमती भैंस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। बदलापुर व तेजी बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हुई इस घटना को लेकर पशुपालकों में डर का माहौल बना हुआ है।

One thought on “*बदलापुर, तेजी बाजार थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक, पशुपालकों में दहशत*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *