उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में48.25% वोट पड़े सपा व भाजपा समर्थकों में हुई झड़प ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में48.25% वोट पड़े सपा व भाजपा समर्थकों में हुई झड़प ।
====================

सुशील कुमार शुक्ल

जिला संवाददाता विद्युत ध्वनि, लखनऊ,

लखनऊ नगर निगम चुनाव में48.25% वोट पड़े। वही नगर पंचायतों में51.13% वोट पड़े हैं।
शहरी क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। लखनऊ नगर निगम जोन 2 में भाजपा व सपा समर्थकों में भाजपा व सपा समर्थकों में काफी नोकझोंक भी हुई। सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ विपक्ष पर सख्ती बरती जा रही हैं। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर सपा समर्थकों को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *