*अज्ञात कारण से लगी आग दो बीघे गेहूं का बोझ जलकर हुआ राख*
==================== *माता चरण पांडे*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com मछली शहर*
*बरईपार*
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली पुर गांव निवासी सर्वेश सिंह का बुधवार की रात लगी अज्ञात कारणो से आगजनी की घटना में लगभग दो बीघे खेत में ही रखा गेहूं का बोझ जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से पानी की व्यस्था करके आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारे गेहूं के बोझ जलकर राख हो गए।