*पच्चीस हजार का इनामी पशु तस्कर, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*

*पच्चीस हजार का इनामी पशु तस्कर, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*

प्रेम शर्मा

शाहगंज: खुटहन मरहट नहर पुलिया के बगल बड़नपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास बृहस्पतिवार की देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर कलीम गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ जौनपुर समेत तीन जनपदों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।मुठभेड़ में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात सूचना मिली कि कलीम उक्त ईंट भट्ठे के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह कोई बडी घटना अंजाम देने के फिराक में है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने खेतासराय मार्ग पर दोनों तरफ से घेराबंदी कर दी। खुद को पुलिस से घिरता देख कलीम पुलिस को निशाना कर तमंचे से फायर कर दिया। अंधेरा होने के कारण गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लग गई।घायल

अवस्था में उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पशु तस्कर कलीम खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ जौनपुर के अलावा आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले में पशुक्रूरता, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इसकी तलाश सरगर्मी से कर रही थी। उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *