डायट में प्रारंभ किया गया पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में “पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण” प्रारंभ किया गया l वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ यादव द्वारा प्रशिक्षण को प्रारंभ करते हुए बताया गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है इसलिए सभी के जीवन में मानसिक संतुलन तथा जीवन जीने की कला का विकास करना चाहिए l सन्दर्भदाता डॉ. सोनू भारती, ने प्रशिक्षण से संबंधित नियम तथा निर्देश व समय सारणी को विस्तार से बताया तथा अपने जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए इस प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया l प्रशिक्षण में संदर्भदाता किरण त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार, प्रीति श्रीवास्तव एवं प्रवक्ता अखिलेश कुमार मौर्य, नीरज मणि तिवारी, ह्यूमाना से ब्रजबंधु और जनपद जौनपुर के समस्त प्रतिभागी सहायक अध्यापक प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय ने प्रतिभाग किया l संचालन धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया l