*दर-दर भटक रहा पीड़ित नहीं मिल रहा न्याय*
*नाबालिक बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए इको गार्डन लखनऊ में पति-पत्नी ने दिया धरना*

लम्भुआ सुलतानपुर पीड़ित की तहरीर पर नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की पुलिस अधीक्षक के यहां भी नहीं मिला न्याय तो नाबालिक बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए पिता परिवार सहित लखनऊ पहुंचकर इको गार्डन धरने पर बैठ गया इको गार्डन पहुंची स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आश्वासन तो माना पीड़ित, फिर दौड़ाने लगी पुलिस, पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार
लम्भुआ तहसील के देहात कोतवाली अंतर्गत
हरिपुर बनवा निवासी पीड़ित ने बताया कि उसकी नाबालिक बच्ची है घर में थी। पति पत्नी दोनों काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे वहीं घात लगाए गांव के ही निवासी कई लोग घर में बच्चियों को अकेला पाकर घुस गए, बच्चियों के साथ मारपीट करते हुए, जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर यह लोग फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी तहरीर उसने स्थानीय थाने पर दी जिसकी सुनवाई नहीं हुई पानी की उम्मीद में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई वहां से भी पीड़ित को टरका दिया गया।। थक हार कर पीड़ित,एक सितम्बर को परिवार सहित इको गार्डन लखनऊ पहुंचकर धरना देने लगा। जानकारी पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने इको गार्डन से परिवार को सांत्वना देकर दो सितम्बर कोतवाली ले आई। पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली आने के बाद भी पुलिस ने प्रार्थना पत्र तो ले लिया परंतु प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।। पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाई है।।