*कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। कोडीनयुक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी के मामले में जिले के चार और आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब तक कुल 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। जांच में सामने आया कि दिल्ली स्थित वान्या इंटरप्राइजेज द्वारा जौनपुर की तीन फर्मों को कागजों पर लगभग 2.61 करोड़ रुपये मूल्य की 1,86,475 बोतलें कोडीनयुक्त कफ सीरप की आपूर्ति दिखाई गई थी।
जांच रिपोर्ट के अनुसार वान्या इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विशाल उपाध्याय द्वारा बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप ‘एस्कफ’ की आपूर्ति जिले में की गई। निर्देश के बाद दवा खरीदने वाली फर्मों का सत्यापन किया गया, जिसमें अनियमितताएं पाई गईं।
रिकॉर्ड में सामने आया कि
मेसर्स आकाश मेडिकल एजेंसी, चितरसारी; प्रोपराइटर आकाश मौर्य
मेसर्स शिवम मेडिकल एजेंसी, रामपुर (पदुमपुर); प्रोपराइटर शिवम कुमार मौर्य
मेसर्स मनीष मेडिकल एजेंसी, विशेषरपुर चौकिया; प्रोपराइटर अरुण सोनकर
—इन तीनों फर्मों द्वारा कोडीनयुक्त कफ सीरप का गैर-चिकित्सकीय उपयोग किया गया।
इससे पहले दवा तस्करी के चर्चित मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल सहित 14 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच में तीन और लोग इस अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं, जिन पर भी जल्द मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
