अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का हुआ शिलान्यास:-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता – प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज :रविवार 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय “विधायक” रमेश सिंह एवं रेलवे के अधिकारियों के द्वारा शिलान्यास किया गया | उक्त अवसर पर समारोह का आयोजन कर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को भी सम्मानित किया गया |आपको बता दें कि क्षेत्रीय “विधायक” रमेश सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेश एवं केंद्र की सरकारों की जमकर तारीफ की |उन्होंने बताया कि इक्कीस करोड़ की लागत से शाहगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है| इसके अलावा स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सरकार हमेशा तैयार है |उन्होंने बताया कि सड़क और यात्रा के विकास से क्षेत्र की पहचान होती है | उन्होंने जौनपुर अयोध्या मार्ग फोरलेन सड़क और शाहगंज नगर मे बाईपास की स्वीकृत की जानकारी देते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है| सेंट जेवियर स्कूल, सेंट थॉमस इंटर कॉलेज, इडेन पब्लिक नूरजहां गर्ल्स कॉलेज के छात्रों द्वारा निबंध, पेंटिंग एवं भाषण के प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें अठ्ठारह को पुरस्कृत किया गया |इस मौके पर “नोडल अधिकारी” श्री कृष्ण मुरारी ,”मुख्य निरीक्षक” आर यस मीडा, “‘जिलाधिकारी'” शैलेंद्र सिंह ,”क्षेत्राधिकारी” शुभम तोदी, “स्टेशन अधीक्षक” बीके यादव, “प्रभारी निरीक्षक” आर पी एफ अनूप सिन्हा, “चिकित्साधीक्षक” डॉ रफीक फारुकी, भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ,प्रदीप जायसवाल, भूपेश जायसवाल ,संदीप जयसवाल, चेयरमैन गीता जयसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे|
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का हुआ शिलान्यास:-
