उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 हजार घूस लेने पर दरोगा व सिपाही हुए सस्पेंड।
==============================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ
____________________________________
लखनऊ के चिनहट थाने पर तैनात दरोगा ने बीबीडी थाने पर तैनात सिपाही के साथ निशातगंज निवासी दो भाइयों को गांजा तस्करी के आरोप में उठा लिया। उसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर पांच हजार रुपए घूस लेने के बाद छोड़ दिया। युवकों के परिजनों के शिकायत करने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांजा तस्करी में जेल भेजने के आरोप में उठाए गए, एक युवक की पत्नी ने पांच हजार रूपए घूस लेकर छोड़ने की शिकायत 3 दिन पहले पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में की थी। डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने जांच में प्रथम दृष्टयां दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इसके चलते आरोपी यसआई राम प्रताप सिंह व सिपाही भरत कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराने की संस्तुति की गई हैं। निशातगंज निवासी सौरभ और उसके भाई चंचल को 3 दिन पहले चिनहट पुलिस गांजा तस्करी के आरोप में पूछताछ के बहाने ले गई। घरवालों को थाने पहुंचने पर दोनों के गांजा तस्कर होने की बात कही और यदि बचना है तो दस हजार रूपए मांगे । चंचल की पत्नी ने पांच हजार रूपए देकर दोनों को छुड़ाकर घर ले गई। उसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी। इस पर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने पूरे मामले की जांच डीसीपी पूर्वी को सौप दी थीं।
