*राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में प्रवेश शुल्क के नाम पर ₹100 की वसूली,जिलाधिकारी से की गई शिकायत, हरकत में आया शिक्षा विभाग*

*राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में प्रवेश शुल्क के नाम पर ₹100 की वसूली,जिलाधिकारी से की गई शिकायत, हरकत में आया शिक्षा विभाग*
====================

*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*

बरईपार
स्थानीय बरईपार क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में सुविधा शुल्क के नाम पर छात्रों से प्रवेश फार्म के ₹100 की वसूली की जा रही है l शिकायत करने पर विद्यालय परिवार छात्रों को डांटता है l जानकारी के अनुसार कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आकृति पांडेय पुत्री सुनील पांडेय ने जब क्लास 9 मे प्रवेश के लिए स्कुल गई तो प्रवेश फॉर्म के नाम पर उससे ₹100 की मांग की गई l इसकी सूचना छात्रा ने अपने घर पर दी तो घर वालों ने जिलाधिकारी जौनपुर को फोन के माध्यम से शिकायत किया l शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले की जांच की तो घटना सही पाई गई l उन्होंने पीड़ित से बात किया और आश्वासन दिया कि मामले में संबंधित स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी l जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां से फोन आया था कि राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में प्रवेश फार्म के ₹100 लिए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता से बात की गई । और प्रधानाचार्य से बात करके अवगत कराया गया कि किसी भी छात्र से प्रवेश शुल्क के नाम पर पैसा ना लें l उन्होंने बताया कि मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी l एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश के लिए तरह-तरह के योजनाएं अपना रही है । वहीं सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों का हाल यह है कि बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम करने को तैयार नहीं है l वैसे यह पहला मामला नहीं है । अन्य विद्यालय की दर्जनों बार शिकायतें आ चुकी हैं ।

2 thoughts on “*राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में प्रवेश शुल्क के नाम पर ₹100 की वसूली,जिलाधिकारी से की गई शिकायत, हरकत में आया शिक्षा विभाग*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *