*राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में प्रवेश शुल्क के नाम पर ₹100 की वसूली,जिलाधिकारी से की गई शिकायत, हरकत में आया शिक्षा विभाग*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
बरईपार
स्थानीय बरईपार क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में सुविधा शुल्क के नाम पर छात्रों से प्रवेश फार्म के ₹100 की वसूली की जा रही है l शिकायत करने पर विद्यालय परिवार छात्रों को डांटता है l जानकारी के अनुसार कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आकृति पांडेय पुत्री सुनील पांडेय ने जब क्लास 9 मे प्रवेश के लिए स्कुल गई तो प्रवेश फॉर्म के नाम पर उससे ₹100 की मांग की गई l इसकी सूचना छात्रा ने अपने घर पर दी तो घर वालों ने जिलाधिकारी जौनपुर को फोन के माध्यम से शिकायत किया l शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले की जांच की तो घटना सही पाई गई l उन्होंने पीड़ित से बात किया और आश्वासन दिया कि मामले में संबंधित स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी l जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां से फोन आया था कि राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी में प्रवेश फार्म के ₹100 लिए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता से बात की गई । और प्रधानाचार्य से बात करके अवगत कराया गया कि किसी भी छात्र से प्रवेश शुल्क के नाम पर पैसा ना लें l उन्होंने बताया कि मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी l एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश के लिए तरह-तरह के योजनाएं अपना रही है । वहीं सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों का हाल यह है कि बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम करने को तैयार नहीं है l वैसे यह पहला मामला नहीं है । अन्य विद्यालय की दर्जनों बार शिकायतें आ चुकी हैं ।
When this happens, your doctor may recommend injections to stimulate ovulation free samples of priligy
finasteride price 1mg Possible reasons reported include the tendency of Malay women to have more children, have their first child at a younger age and breastfeed over longer periods 44