उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला एलडीए लिए का बुलडोजर
सुशील कुमार शुक्ला — जिला संवाददाता- तीखी आवाज लखनऊ
अवैध निर्माण पर एलडीए का बुलडोजर चालन जारी है । आज शहर के अलग-अलग इलाकों में चले अभियान के दौरान करोड़ों की जमीन पर, डीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अभियान चलाया गया । मोहनलालगंज और गोसाईगंज में अभियान चलाकर लगभग 20 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्ती करण की कार्यवाही की गई ।
प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि जगदीश वर्मा द्वारा गोसाईगंज न्यू जेल रोड पर खुजौली मार्केट के पास लगभग 15 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही हैं। यहां पर सेलिब्रेट सिटी के नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त आइबी तिवारी, सरस्वती देवी, राज चौधरी व ललित शुक्ला द्वारा मोहनलालगंज के खुजली के उद्धव खेड़ा में लगभग लगभग 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था । एलडीए के बीसी ने बताया कि, दोनों ही मामले में एलडीए के बिहिप न्यायालय में सुनवाई चल रही थी । इसमें विपक्षियों द्वारा कोई स्वीकृत मानचित्र एलडीए को नहीं दिखा पाए । चोरी-छिपे विकास कार्य कराते हुए, प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था । इस पर विहिप न्यायालय द्वारा ध्वसती करण का आदेश पारित हुआ था । अभियान के दौरान सहायक अभियंता, उस्मान अली, स्थानी पुलिस सहायक, सहायक अभियंता वाईपी सिंह अभियान में लगातार शामिल रहे ।