उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूस लेता हुआ सहायक लेखाकार गिरफ्तार
====================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ,
_________________________
यूपी विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को जवाहर भवन ट्रेजरी में तैनात सहायक लेखाकार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह एक महिला से पेंशन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रुपए की मांग कर रहा था। महिला के बेटे ने विजिलेंस टीम से शिकायत की थी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पशुधन से रिटायर्ड कुमार रावत को 2019 से ट्रेजरी से पेंशन मिल रही थी। उनकी 2021 में मौत के बाद पारिवारिक पेंशन पत्नी को मिलती है। जिसके लिए उनका बेटा कई दिनों से जवाहर भवन स्थित ट्रेजरी ऑफिस में चक्कर लगाता रहता था। पेंशन की फाइल पास करने के लिए उससे लगातार घुस मांगा जा रहा था। उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करने पर, ध्यान न देने पर, उसने विजिलेंस की टीम को शिकायत की। उसका आरोप है, कि ट्रेजरी के सहायक लेखाकार सुनील कुमार रावत ने कहा कि 10 माह की पेंशन एक साथ बना देंगे, लेकिन आधी रकम देनी पड़ेगी। उसने 10 माह की पेंशन करीब ₹100000 में से ₹10000 देने की हामी भर दी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी पीड़िता की शिकायत पर एक रणनीति के तहत पीड़िता को जवाहर भवन स्थित ट्रेजरी ऑफिस भेजा। जहां आरोपी सुनील कुमार रावत को घूस लेते हुए पकड़ाया ।