कल देर रात तक लापता का पता लगाकर आज मानसिक विक्षिप्त दीपक श्रीवास्तव को उसके घर पहुंचवा दिया ।
यह नौजवान मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो भटकर कल मेरे घर आ गया था ।

दीपक श्रीवास्तव पुत्र राम आसरे श्रीवास्तव बता रहा था चोपड़ा गली सुल्तानपुर ।दीपक के द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सटीक थी उसी के आधार पर खोजते खोजते देर रात उनके घर वालों से बात हुई और आज सुबह दीपक अपने मां बाप के पास पहुंच गए।
जिन महानुभावों ने इस कार्य में सहयोग दिया सबका ह्रदय से आभार।
विशेष धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस को जिसने इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया।।