*सुल्तानपुर करौदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमपुर पुल के उपर से नदी में फेक कर विसर्जित की जा रही मूर्तियां*
*सुरक्षा के व्यापक इंतजाम न होने के कारण हो सकती है बड़ी दुर्घटना*
सुल्तानपुर जिले के करौदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो भी दुर्गा मां की मूर्तियां लगी हुई है। क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया उन्हें विसर्जित करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई व्यापक इंतजाम नहीं किया गया है । शुक्रवार की शाम 5 बजे के आसपास एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है। दुर्गा मां की मूर्तियों को इब्राहिमपुर घाट के पुल के ऊपर से सीधे नदी में फेंक कर प्रवाहित किया जा रहा है। और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ऊपर से नदी में झांक कर देखा जा रहा है। जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। जबकि बगल के जिले प्रतापगढ़ में प्रशासन द्वारा तालाब खुदवा कर पुलिस प्रशासन व अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर और उपजिलाधिकारी कादीपुर से बात की गई। उनके द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। जबकि शासन का निर्देश है । मूर्तियों को नदी या तालाब में विसर्जित न कर के। मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम विसर्जन कुंडों का उपयोग करना चाहिए।

 
									 
		 
		 
		