*कस्बे में संचालित विद्यालय मानक विहीन*
अशोक वर्मा लम्भुआ सुल्तानपुर
*नही पड़ी अधिकारियो की निगाह क्योंकि मामला सेटिंग का*
*लम्भुआ, सुल्तानपुर*

एक तरफ जहां सरकार मानक विहीन विद्यालयों पर अंकुश लगाने के लिए सभी जिलाधिकारी को निर्देश दे चुकी है। वहीं कस्बे में मानक विहीन विद्यालय लगातार संचालित हो रहे हैं। मानक विहीन विद्यालय से खण्ड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस की दूरी मात्र एक किलोमीटर ही है। परन्तु कभी ऐसे विद्यालयों पर अधिकारियों की निगाह नहीं पड़ी ।
जिसकी शिकायत नगर पंचायत लम्भुआ के निवासी अरविंद कुमार अग्रहरि ने शपथ पत्र देकर रजिस्टर्ड डाक से जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है।
आज विद्यालय कमाई का जरिया बन चुका है जहाँ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की चिन्ता पैसे के आगे विद्यालय संचालित करने वाले नहीं करते हैं।
शपथ पत्र के अनुसार श्री अग्रहरि ने बताया कि एक छोटे से जमीन के टुकड़े में चार मंजिला मकान तैयार किया गया है।
जिस पर मानक से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है।
स्वच्छ हवा और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।
फायर संबंधित यन्त्र का दूर-दूर तक पता नहीं है। जबकि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल मैदान कहीं मौजूद नहीं है।
जिसको लेकर श्री अग्रहरि ने खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ, उपजिलाधिकारी लम्भुआ,जिलाधिकारी सुल्तानपुर से जांच कर उचित और विधिक कार्रवाई की मांग की है।